दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को झामुमो नेता ने किया सम्मानित

जामा प्रखंड अंतर्गत हेठ बलराम गांव में शुक्रवार को किसान क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टुनामेंट खेल का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने भाग लिया। फाइनल खेल एफसीएसटी भोड़ाबाद टीम बनाम आरनियस टीम रामगढ़ के बीच खेला गया। खेल में आरनीयस टीम रामगढ़ एक गोल से विजेता हासिल किया। फाइनल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव शिवकुमार बास्की, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेम्ब्रम एवं सचिव सह मुखिया कमीशन सोरेन, मुखिया बसंती मुर्मू ,जयधन मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एवं फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि शिव कुमार बास्की ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल को खेल भावना के साथ खेले और बेहतरीन ढंग से खेले ताकि जिला स्तरीय खेल में चयनित हो सकें क्योंकि झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा दे रहे हैं और खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी देने का काम कर रहे हैं झारखंड सरकार की ओर से सिद्धो कान्हो खेल क्लब का पंजीकरण कराया जा रहा है, जिसके तहत खिलाड़ियों को 25 हजार रूपया प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। विजेता टीम आरनीयस रामगढ़ को मुख्य अतिथि शिव कुमार बास्की ने 15 हजार रु० एवं उपविजेता टीम को युवा नेता रामकृष्ण हेम्ब्रम ने एफसीएसटी भोड़ाबाद को 10 हजार रू० देकर सम्मानित किया। वहीं मुखिया कमीशन सोरेन एवं बसंती मुर्मू ने सेमीफाइनल में हारने वाले टीमों को 5-5 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विलास मरांडी, विनोद मरांडी, जोसेफ मरांडी, सुनील मुर्मू, नंदलाल मरांडी, पंचायत समिति सदस्य आशा मरांडी, झामुमो वरिष्ठ नेता सोनाराम हांसदा, सत्तार खान, संसोधन मरांडी, हेमलाल हांसदा आदि मौजूद रहे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे