दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: कुआं में मिले बेटे के शव पर मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप


जामा थाना क्षेत्र के खटंगी पंचायत अंतर्गत बीचकोड़ा गांव स्थित शिव मंदिर के पास कुआं से पिछले गुरुवार को सुभाष गन्धर्व का शव बरामद किया गया था। मृतक के पिता देवानंद गन्धर्व ने शुक्रवार को जामा थाना पुलिस को आवेदन देकर बेटे के हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारे पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में पिता ने बताया है कि मृतक सुभाष गन्धर्व जो कि गोड्डा जिला के गंगटा गांव में सपरिवार रहता था। बीते रविवार शाम के समय में गोड्डा से बीचकोडा़ आया था। सुभाष बराबर बीचकोड़ा घर आया जाया करता था। रविवार को गांव आने के बाद गांव के ही कमार टोली में लालजी राणा उम्र 32 वर्ष के घर पर जाकर मुर्गा बनाया था और उसी के घर पर बैठकर खाया पिया था। मंगलवार को बीचकोड़ा में हटिया लगता है। उसी दिन शाम करीब 7:00 बजे के आस-पास स्व.भगरु राय के घर पर सुभाष गन्धर्व बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच उसी गांव के बनमाली रजक उम्र 47 वर्ष आकार मेरे बेटे सुभाष गन्धर्व को अपने साथ लेकर कमार टोली लालजी राणा के घर चला गया। उसी दिन के बाद से मेरा बेटा लापता हो गया। उसके बाद मेरे बेटे का शव गुरुवार को गांव के ही शिव मंदिर से सटे कुआं से मिला। जामा थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कर परिवार को सौंप दिया था। मुझे यकीन है कि लालजी राणा एवं बनमाली रजक दोनों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे