इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने साक्षरता अभियान की शुरुआत की
इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत व सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में आर मित्रा स्कूल में सभी निरीक्षकों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया गया है। इस हेतु आर मित्रा स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही क्लब की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार और शिक्षक अरविंदराज जजबाड़े को धन्यवाद दिया गया कि आज छुट्टी के दिन भी कार्यक्रम में सरिक होने के लिए अपने बच्चों को परमिशन दिया। हालांकि कार्यक्रम में कई अन्य स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक भी थे। इस दौरान आर मित्रा स्कूल के शिक्षक बंशीधर दुबे, प्रशांत कुमार, शिक्षिका बेबी कुमारी इत्यादि ने स्कूल की बच्चियों एवं महिलाओं को साक्षरता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सहयोग किया।
क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। हम किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते हैं। यह शिक्षा का एक ऐसा मंच है जो उन लोगों को मौका देती है जो किसी कारणवश उचित समय पर नहीं पढ़ पाए। शिक्षा का अभिप्राय है की व्यक्ति किसी भी उम्र के लोगों को साक्षर बनाना है। उन्हें इतना शिक्षित करना है कि वह काम चलाने लायक पढ़ लिख सके, अपना हस्ताक्षर कर सके, और सामान्य हिसाब किताब कर सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अर्चना भगत, सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह, आइ एस ओ डॉक्टर उर्मिला, वाइस प्रेसिडेंट सीमा मुंदडा, एडिटर बेबी रोमा, आईपीपी सारिका साह, पी पी सरिता अग्रवाल, पीपी रेखा सिंघानिया, पी पी रूपा छावछरिया, प्रीति अग्रवाल, मिनी दास, श्वेता केसरी, डॉक्टर के पल्लवी, डॉ मंजू बैंकर, डॉ बीना, डॉक्टर परविंदर कौर इत्यादि की भूमिका अहम रही। अध्यक्ष अर्चना भगत ने सभी की उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।