देवघर (शहर परिक्रमा)

सनातन फाउंडेशन ने अपने चेयरमैन के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत डेफोडिल्स गार्डन में सनातन फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन के जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सनातन फाउंडेशन के संरक्षक सह बांका के प्रबुद्ध समाजसेवी वेदानंद सिंह, चेयरमैन विजय प्रताप सनातन, सचिव सुप्रिति सिंह, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, सदस्य कृष्ण केशरी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात सभी आगंतुकों द्वारा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाते हुए उनके दीर्घायु एवं निरोग काया की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर सनातन फाउंडेशन के संरक्षक वेदानंद सिंह ने कहा की असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है। फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन ने बताया की आज के समय में लोग जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित कई ऐसे निजी कार्यक्रमों में काफी रुपए खर्च करते हैं और बड़े बड़े भंडारा के आयोजन करते हैं और लोग भोजन उपरांत ही उसी क्षण आपको भूल भी जाते हैं…लेकिन जन्मदिन पर रक्तदान करने से ये यादगार भी रहता है और जरूरतमंद बीमार लोगों को रक्त भी मिल जाता है। अगर इससे किसी व्यक्ति को जीवन मिलता है, तो मन को संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर मेरे सभी शुभचिंतकों से अपील करता हूं की प्रत्येक अट्ठारह से साठ वर्ष के स्वस्थ महिला पुरुष, युवक-युवतीयो को अपने एवं अपने परिजनों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर या महापुरुषों की जयंती के अवसर पर वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए और समाज को एक सिख देना चाहिए।

वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन श्री जीतेश राजपाल ने बताया की रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं और सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन एक नियमित रक्तदाता तो हैं ही इसके साथ विगत कई वर्षों से अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रदान कर रहे हैं।

सनातन फाउंडेशन की सचिव श्रीमती सुप्रीति सिंह ने बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, हर इंसान को रक्त अधिकोष के मानकों का पालन करते हुए साल में कम से तीन बार स्वेच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े।

ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः – रजनीश कुमार, मंतोष कुमार, अजय तिवारी, अमित कुमार दास,मुन्ना प्रसाद,संदीप कुमार,विजय प्रताप सनातन, सुप्रिती सिंह,राहुल कुमार,रितेश कुमार,अभिषेक सिंह राजपूत,हर्ष कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, राजीव सिंह,राहुल कुमार, अभिजीत सिंह,रोहित कुमार,धीरज कुमार,अभिषेक सौरभ, मिठ्ठू सिंह, चंदन कुमार शाह, राहुल पाठक,शिवा सिंह, आदर्श सिंह सोनू, संजीव कुमार झा,संदीप, चंदन कुमार यादव,अभिजीत सिंह, प्रणय प्रांजल,अमरनाथ ठाकुर, अभय सिंह हैं।

आज के कार्यक्रम में उपोक्त के अलावे संजीव झा, अभिजीत सिंह, मनीषा सिंह, बीरू राज शाही, वरुण शर्मा, निलेश सिंह,बिनोद वर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।