दुमका (शहर परिक्रमा)

क्रिकेट खिलाड़ी को किया गया सम्मानित

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका ( प्लस टू जिला स्कूल, दुमका) के कक्षा 11 के होनहार छात्र एवं झारखंड राज्य के अंडर 16 के कैप्टेन चैतन्य वीर को पूणे में खेले गए विजय मर्चेंट ट्राफी क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 16 में 2023 -24 का बेस्ट बैटर का अवार्ड प्रदान करने एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में पचास हजार का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया है।

विद्यालय के होनहार छात्र की इस महान उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के तरफ से चैतन्य वीर को मैडल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को सम्मानित किया। विद्यालय परिवार का होनहार छात्र चैतन्य वीर को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि चैतन्य वीर जैसा होनहार छात्र विद्यालय परिवार के लिए बेशकीमती रत्न हैँ हैं। प्रभारी प्राचार्य श्री बब्बन ने कहा कि विद्यालय के होनहार छात्र जब अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित होते हैं तो विद्यालय परिवार के लिए वह क्षण यादगार बन जाता है।श्री बब्बन ने कहा कि चैतन्य वीर को सम्मान मिलना उनके परिवार के लिए ही नही बल्कि पूरे विद्यालय कर गौरव की बात है।श्री बब्बन ने कहा कि छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीवन मे सफलता की लम्बी लकीर खींच सकते हैं। श्री बब्बन ने बताया कि चैतन्य वीर कक्षा सप्तम से ही इस विद्यालय के छात्र हैं और विद्यालय में अध्ययन करते हुए क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर अपना, अपने परिवार का एवं विद्यालय परिवार नाम रौशन करते रहते हैं।चैतन्य वीर के पिता कुमार गौरव एक सरकारी शिक्षक एवं माता एक कुशल गृहणी हैं। चैतन्य वीर की इस महान उपलब्धि पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवं पीजीटी शिक्षक महेंद्र राजहंस इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान,शिक्षक संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा,निवास रजक,प्रदीप कुमार, लखी टुडू,अर्चना कुमारी, विद्यासुन्दर नन्दी,प्रकाश कुमार घोष, सुशीला किस्कू,अनन्या बनर्जी, तरन्नुम परवीन, दिलीप कुमार, राजेश कुमार साह, जमाल नासीर,हीरालाल बेसरा एवं अशोक कुमार के साथ साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई एवं आगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

संवाददाता: आलोक रंजन