दुमका (शहर परिक्रमा)

जाति जनगणना कराकर जनसंख्या के आधार पर समुचित आरक्षण दिया जाए: वरुण यादव

दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत हाईस्कूल मैदान परिसर में रविवार को झारखंड पिछड़ा मोर्चा के बैनर तले झारखंड पिछड़ा मोर्चा के संयोजक सुधीर कुमार मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड संयोजक मंडली का गठन हेतु बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड पिछड़ा मोर्चा के नेता राधेश्याम वर्मा, वरुण यादव, प्रेम केशरी, भीम प्रसाद मंडल, इंद्रकांत यादव, मंगल मंडल, संदीप कुमार जय बमबम, संजय जायसवाल, छोटेलाल मंडल आदि उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए पिछड़ा नेता राधेश्याम वर्मा ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों को सभी राजनीतिक दलों ने ठगने का काम किया इन 24 वर्षों में झारखंड राज्य में बारी -बारी से एनडीए, यूपीए ने सरकार बनायी परंतु पिछड़ा वर्ग का किसी भी राजनैतिक दल ने सुधि तक नहीं ली जिसका कारण 7 जिला रोस्टर अभी तक शून्य हैं। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण छिनने का काम किया और हेमंत सोरेन सरकार ने भी घोषणा किया था कि सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा परंतु स्थिति जस की तस बनी रही। आर्थिक आधार पर उच्च वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है परंतु पिछड़ा बेहाल हैं और पिछड़ो का अस्मिता दिन व दिन मिटती जा रही है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पिछड़ा नेता वरूण यादव ने कहा कि अबिलंब झारखंड राज्य में जाति जनगणना कराकर जनसंख्या के आधार पर समुचित आरक्षण दिये जाने और पंचायत को ईकाई मानकर अनुसुचित क्षेत्र का निर्धारण कर पिछड़े जातियों का मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद् के अध्यक्ष पदों पर चुनाव लड़ने की अधिकार सुनिश्चित करने तक की लड़ाई सदन से संसद तक किया जायगा। कार्यक्रम में जिसकी जितनी संख्या भारी, उनकी उतनी भागिदारी, वोट हमारे राज तुम्हारा नही चलेगा नहीं चलेगा, जैसे नारा गूंजता रहा।

बैठक के पश्चात 51 सदस्यीय रामगढ़ संयोजक मंडली का चयन किया गया जिसमें उमेश मंडल, सदानंद बाबा, सूर्यनारायण पंडित, नंदकिशोर वैध, गौतम मांझी, प्रकाश पंडित, मोतीलाल राय, कन्हाई मंडल, उपेन्द्र मंडल आदि को शामिल किया गया। इस मौके पर राजकिशोर भगत, अर्जुन मंडल, रामरेख राय, आनंदी राउत, सत्यनारायण राय, मोहन राउत, कुलदीप, राजेश मंडल, राहुल कुमार, उमेश मंडल, रविन्द्र मंडल, अरूण मंडल, सुजीत राउत, जंक्शन मंडल, निशिकांत मंडल, रामचंद्र पंडित, सहदेव मंडल, उपेंद्र मंडल, सुनील कुमार, कन्हाई मंडल, नीरज मंडल, फागु मंडल, भुनेश्वर मांझी, अर्जुन मांझी, ताराचंद मंडल, खगेस, मुनि, गणेश, दुर्रेन्दर, मनोज मंडल, शिव प्रसाद राय, गिरधर मंडल, उमेश यादव, अमित मंडल आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन