देवघर (शहर परिक्रमा)

अगले महीने एम्स अस्पताल का एमजेंसी वार्ड चालू कर दिया जायेगा: निशिकांत दुबे

प्रखंड क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल, देवघर का चौथा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान एम्स अस्पताल परिसर में स्थित सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित क धूमधाम से एम्स अस्पताल का चौथा वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद निशीकांत दुबे, विधायक नारायण दास, स्वास्थ मिशन निदेशक रांची अबु इमरान, एम्स निर्देशक सौरव वार्ष्णेय, एमएस आरएस पात्रा, डॉ जी जानवी आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

वार्षिकोत्सव मौके पर एम्स सभागार को एवं उसके आसपास में भव्य रूप से सजाया गया था। वहीं शाम में छात्र छात्राएं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय ने विगत चार सालों की उपलब्धि को गिनाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद निशीकांत दुबे ने कहा कि आगामी माह में माननीय प्रधानमन्त्री का वर्चुअल या उनके उपस्थिति में कार्यक्रम में एम्स अस्पताल का एमजेंसी वार्ड चालू कर दिया जायेगा। वहीं स्व अंबूज सोनू के स्मृति में उनके पिता अरुण कुमार के हाथों से मेघावी छात्र मयंक कुमार को पचास हजार रुपए का छात्रवृत्ति का चेक देकर प्रोत्साहित किया।

वहीं विधायक नारायण दास ने एम्स देवीपुर के निर्माण का श्रेय सांसद निशिकांत दुबे को दिया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी श्रेय बताया। कहा कि रघुवर दास ने झारखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद एम्स निर्माण का पहला फाइल पर साइन किया।

केंद्रीय स्वास्थ सचिव ने प्रधान मंत्री का विभिन्न स्वास्थ के क्षेत्र में विशेष कर ट्रेबल क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वास्थ कार्यक्रमों के बारे में बताया।

कार्यक्रम के बाद सभी मुख्य अतिथियों ने आईपीडी में आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया और मरीज व उसके परिजनों से मिला। मौके पर डीडीए आर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी साकेत बिहारी, सभी फैकल्टी के पदाधिकारी व प्रोफेसर, सभी अभियन्ता, अध्यनरत छात्र छात्राएं, मीडिया सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

संवाददाता: अजय संतोषी