बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही: थाना प्रभारी, जामा
दुमका: जामा थाना पुलिस ने प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व शुक्रवार को दुमका देवघर मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को समझाते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि हेलमेट पहनकर ही बाइक लेकर सड़क पर निकलें। घटना कब और किसके साथ घट जायेगी यह कोई नहीं जानता। इसलिये अपनी सुरक्षा को लेकर ही वाहन चलायें। उन्होंने लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर राहगीरों का ध्यान आकृष्ट किया और बताया कि कैसे अचानक लोग काल के गाल में समा रहे हैं। अगर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटना हो भी जाती है तो उनके जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से धैर्य रखकर सुरक्षित ड्राइव के तहत् गाड़ी चलाने की सलाह दी। 177 अधिनियम के तहत कुल 30 वाहनो का बिना हेलमेट वाले का चलान काटा गया। मौके पर एस आई इलियाजर बागे, ए एस आई राजु रंजन शर्मा, मनोज सिंह, मनोज पाठक सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे