देवघर (शहर परिक्रमा)

वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर को झारखण्ड शिक्षा परियाजना कर्मियों का धरना प्रदर्शन

दिनांक 01.10.2024 को आयोजित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में लंबित वेतन वृद्धि के मांग पर विचार नहीं करने के फलस्वरूप परियोजना कर्मियों ने चरणबध्द आंदोलन करने करने का निर्णय लिया।
झारखण्ड शिक्षा परियाजना कर्मी संघ, राज्य इकाई के पत्रांक 50 दिनांक 04.10 .2024  एवं झारखण्ड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ के पत्रांक 80  दिनांक 04.10 .2024 के आलोक में दिनांक 05 .10 .2024  को रमेश कुमार झा, जिला अध्यक्ष, झारखण्ड शिक्षा परियाजना कर्मी संघ एवं इंदिरा मिश्रा, अध्यक्ष, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय  जिला स्तरीय धरना कार्यक्रम जिला कार्यालय के समक्ष  एवं दिनांक 07.10 .2024  – 08.10.2024 को राज्य स्तर पर 2  दिवसीय धरना मुख्यमंत्री आवास रांची के समक्ष आयोजित किया गया।


इनकी लंबित मांगें निम्नवत हैं –

(1) वेतन वृद्धि – बढ़ती महंगाई को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना के तर्ज पर वेतन वृद्धि का लाभ एवं सी. पि. आई. के आधार पर परियोजना कर्मियों के परिलब्धि में प्रति वर्ष महंगाई भत्ता को शामिल करते हुए लागु करने का प्रस्ताव है परन्तु अभी तक यल कार्य राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में ताली जाती रही है ।
(2) मेडिकल एवं समूह बीमा – राज्य कार्यकारिणी की 42 वीं  बैठक दिनांक 20 .10.2015 के कंडिका संख्या 06 में मेडिकल/समूह बीमा को तत्काल लागु करने का अनुमोदन प्राप्त है समूह बीमा के निर्धारण हेतु राज्य कार्यकारिणी द्वारा भी राज्य परियोजना कार्यालय को निर्देशित किया गया है परन्तु परिषद् की सर्वोच्च कमिटी के आदेश की अवहेलना भी हमेसा से की जाती रही है. राज्य परियोजना निदेशक के स्टार से पूर्व में समूह बीमा, मेडिकल बीमा के लिए विज्ञापन भी निकला गया एवं सम्बंधित कमिटी द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव बना कर समर्पित किया जा चूका है परन्तु इस दिशा में राज्य स्तर से कोई करवाई नहीं की  जा रही है।
(3) सेवा नियमितीकरण – वर्तमान में रह्या सर्कार द्वारा विकास आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य सर्कार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में अनुबंध/ संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्त में सुधर यथा नियमितीकरण हेतु समिति का गठन किया गया है. झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के सृजित पदों पर 10 वर्ष  समय से सारयरत कर्मियों के सेवा नियमितीकरण अब तक नहीं किया गया है.
(4) कार्यरत कर्मियों का प्रोन्नति, आदि
                       जिला स्तरीय धरना  में संतोष कुमार वर्मा, जिला सचिव, कृष्णा कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार मंडल, उदय शंकर राय,  शशिकांत, अनिल कुमार सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय परियोजना कर्मी शामिल हुए। साथ ही झारखण्ड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ के पत्रांक 80  दिनांक 04.10.2024 के आलोक में सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, आउटसोर्सिंग एवं  मासिक परिलब्धि पर कार्यरत परियोजना कर्मी, डी. आर. पी.  आदि  इस आंदोलन में अपनी-अपनी मांगों यथा वेतन बृद्धि, मेडिकल वीमा का लाभ, सेवा नियमितीकरण को लेकर सम्मिलित हुए।