देवघर (शहर परिक्रमा)

उपर बिलासी पूजा समिति के भव्य पंडाल का डॉ सुनील खवाड़े ने किया उद्घाटन

देवघर: उपर बिलासी पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ सुनील खवाड़े के हाथो दीप जलाकर और 11 वैदिक के द्वारा मंत्रों उच्चारण, समिति के सदस्यों के द्वारा शंख बजाकर किया गया। इसके साथ ही पंडाल भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिया गया है 14 अक्टूबर को विसर्जन किया जायेगा।

मौके पर डॉ सुनील खवाड़े ने कहा की ऊपर बिलासी पूजा समिति द्वारा शहर को कुछ नया देने के उद्देश्य से हर वर्ष प्रयोग किया जाता है। इसी प्रयोग की परिणीति ही है कि यह पंडाल इस बार संथाल परगना का सबसे खूबसूरत पंडाल है। हालांकि उन्होंने मां दुर्गा के पूजा में किसी प्रतिस्पर्धा को सिरे से ख़ारिज भी किया और कहा कि नगर निगम द्वारा इस परंपरा को बंद कर देना चाहिए और इसका निर्णय मीडिया और पब्लिक पर छोड़ देना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि इस पंडाल में ‘लोकल फिर वोकल’ की अवधारना को ध्यान में रखते हुए डेकोरेटर शिवम्, मूर्ति के लिए बरियार बाँधी के कलाकार, सुनील साउंड इत्यादि का सहयोग लिया गया है। इसके साथ ही पंडाल में किसी प्रकार के प्रतिबंधित सामग्री का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

वेटिकन सिटी के नाम से उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ सुंदरता के दृष्टिकोण से देखना उचित होगा, दुर्गा पूजा में संस्कृति तो हमारी ही है।
उद्घटान के मौके पर बिलासी पूजा समिति के मीडिया प्रभारी आशीष झा, वरिष्ठ सदस्य कालीनाथ खवाड़े, शेष नाथ झा, अमियांशु दत्त द्वारी, समीर नाथ खवाड़े, आजाद पाठक, प्रेम नाथ खवाड़े, मनोज मिश्र, नंदलाल फलहारी, मनोज खवाड़े, सोमनाथ झा, गौरव , राजीव सिंह, नमो नारायण, मुकेश सिन्हा,राजेंद्र झा, बाबन चक्रवर्ती, मंगल , अमित जजवाडे, अर्णव बोस, बप्पी, नरेंद्र सिन्हा, मन्नू,यश, शुभम, आतिश, संतोष, कुंदन, चन्दना झा, रंजू झा, नीतू खवाड़े, पूर्णिमा, प्रिंस कश्यप, नमन, सागर, शौर्य, पियूष झा, छोटू, संभव इत्यादि शामिल थे।