देवघर (शहर परिक्रमा)

एक सप्ताह के अंदर नगर निगम अंतर्गत सभी छठ घाटों की होगी सफाई

आज नगर निगम कार्यालय के सभागार में नगर आयुक्त के अध्यक्षता में सफाई शाखा के साथ विशेष बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा सभी वार्ड जमादार को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह (8 दिनों) के अंदर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 36 वार्ड के छठ घाटों का विशेष रूप से सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं नगर आयुक्त के द्वारा MSWM के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों से निकलने वाले सारे कूड़ा को पछियारी कोटिया स्थित कूड़ा निस्तारण संयंत्र (SOLID WASTE MANAGEMENT PLANT)में ले जाना सुनिश्चित करें।

आगे नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, वरीय सफाई निरीक्षक को प्रतिदिन सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने का भी निर्देश देते हुए कहा कि नगर आयुक्त महोदय के द्वारा छठ घाट पर प्रतिदिन औचक निरीक्षण भी किया जाएगा

इसके साथ ही सभी छठ घाटों के लिए प्रति वार्ड जमादार को प्रतिदिन चार सफाई मित्र एवं चार रोड कुली साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर JCB वाहन से काम करवाने का निर्देश वरीय सफाई निरीक्षक को दिया गया है।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, मनीष कुमार तिवारी, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, कर्मवीर वर्मा, गोपाल महतो, मनीष भारद्वाज, निगम के सभी वार्ड जमादार, कन्हैया राम, mswm के जयप्रकाश कुमार, पिंटू यादव इत्यादि उपस्थित थे।