देवघर (शहर परिक्रमा)

शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति की बैठक संपन्न

देवघर: दिनांक 21-10-2024 रात्रि 9 बजे छठ पूजा सेवा समिति की आम सभा हरिओम पैलेस देवघर के सभागार में हुई। सभा की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद हनुमान केसरी ने की । इस बैठक में छठ महोत्सव 2024 की तैयारियों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

ज्ञात हो कि छठ पर्व महोत्सव 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत कद्दू भात 5 नवंबर मंगलवार, खरना 6 नवंबर बुधवार, संध्या अर्घ्य 7 नवंबर गुरुवार एवं प्रातः प्रातः अर्घ्य 8 नवंबर शुक्रवार को होगा।

महत्वपूर्ण कार्यों में शिवगंगा के सभी घाटों की सफाई के साथ-साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। छठ पूजा सेवा समिति की ओर से कई स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें दूध घी धुमना, धूप, दीपक, चुकड़ी इत्यादि पूजन सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। समिति की ओर से एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा जिसके संपादक जगदीश मुन्दड़ा होंगे।

आज के बैठक में अध्यक्ष हनुमान प्रसाद केसरी, सचिव प्रदीप कुमार केसरी, जगदीश मुंदड़ा, दयाशंकर केसरी, उपेंद्र केसरी, गजेंद्र केसरी, गुलशन कुमार, अजय संतोषी, निखिल केसरी, राकेश सिंघानिया, अजय पलिवार, सुधीर कुमार गुप्ता, कैलाश चौधरी, मणि शंकर केसरी, शुभम केसरी, सौरभ केशरी, मदन केसरी, राजेश कसेरा, जीतू कुमार कसेरा, मोनू केसरी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया की वह आज से ही छठ पर्व महोत्सव को सफल बनाने में जुट जाएं।