दुमका (शहर परिक्रमा)

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

दुमका: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दूसरे चरण के लिए 10-दुमका अ.ज.जा,12-जरमुंडी, 07-शिकारीपाड़ा अ.ज.जा,11-जामा अ.ज.जा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

दुमका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत दिनांक 20.11.24 को मतदान किया जाना है।

22.10.2024 को नाम निर्देशन प्रारंभ करने की तिथि है, 29 10.2024 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है, 30.10.2024 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि है, 01.11.24 को नाम वापसी की तिथि है, 20.11.24 को मतदान की तिथि है और 23.11.2024 को मतगणना की तिथि है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकेंगे।
कहा कि 13 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे।जिनमें शिकारीपाड़ा प्रखंड के 10 एवं गोपीकांदर प्रखंड के 3 मतदान केंद्र हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 22.10.2024 को जिले के सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है।

कहा कि 10-दुमका अ.ज.जा से 4,12-जरमुंडी से 4, 07-शिकारीपाड़ा अ.ज.जा से-3,11-जामा अ.ज.जा से – 5 नाजीर रशीद खरीदा गया है।