देवघर (शहर परिक्रमा)

सर्वोदय आवासीय विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

देवघर: सर्वोदय आवासीय विद्यालय बलसारा में दिवाली व छठ पर्व पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सबों ने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया। विद्यालय के निदेशक रवि शंकर साह ने सभी छत्र- छात्राओं की कला की सराहना की व उन्हें सम्मानित किया। साथ ही मिट्टी के दीया का उपयोग करने को लेकर संदेश दिया । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि दिवाली का त्योहार हमें एकता, सामाजिकता, और स्नेह की भावना प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने बच्चों से अनुरोध करते हुए कहा कि दिवाली के दौरान पटाखा न फोड़ें। पटाखा फोड़ने से हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इसके अलावा, पटाखा फोड़ने से ध्वनि प्रदूषण भी होता है, जो हमारे आसपास के जानवरों और लोगों को परेशान कर सकता है।


रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:

प्रथम स्थान – वर्ग – 6 की अन्नू कुमारी
वर्ग 3 की परी कुमारी

द्वितीय स्थान- वर्ग – 7 की रूही कुमारी
वर्ग 4 की टुकटुक कुमारी
तृतीय स्थान – वर्ग – 4 की नीतु कुमारी
वर्ग 3 की लक्ष्मी कुमारी