देवघर (शहर परिक्रमा)

दीनबंधु उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, स्वीटी व साधना का ग्रुप अव्वल

देवघर: स्थानीय दीनबंधु उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के देखरेख में, शिक्षिका मनीषा घोष के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने दीपावली के पूर्व विद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।

निर्णायक की भूमिका ओमसत्यम् इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने निभाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीटी कुमारी एवं साधना कुमारी के ग्रुप को प्रथम, साना प्रवीण एवं सबरीना परवीन के ग्रुप को द्वितीय, नीतू कुमारी, मुस्कान देव, अंजलि कुमारी एवं साक्षी कुमारी के ग्रुप को तृतीय, उजाला कुमारी, माला कुमारी व पूनम कुमारी के ग्रुप को चतुर्थ जबकि दीक्षा ओझा एवं साक्षी केशरी के ग्रुप को पंचम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को आगामी 10 नवंबर, दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार व अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी शिक्षक मुन्नेश्वर प्रसाद यादव ने दी।