देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: वार्ड नंबर 29 में गंदगी का अंबार, स्ट्रीट लाइट खुद बीमार

देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 में गंदगियों का अंबार है। वार्ड के हर गली मोहल्ले राम मंदिर रोड, काली राखा मिडिल स्कूल के पीछे, जून पोखर, तारिणी लेन, हड़ियासी इत्यादि स्थानों में कचरे का ढेर देखा जा सकता है।जिसका कारण एमएसडब्ल्यू गाड़ी का नहीं आना है।

वार्ड नंबर 29 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अरुण केशरी बताते हैं कि अधिकारीयों ने वार्ड से संबंधित कर्मचारियों को कह दिया है इस वार्ड में यूजर चार्ज नहीं मिलता है इसलिए यहां कूड़ा नहीं उठाना है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे जानकारी में शहर में सफाई गाड़ी लगभग 74 है लेकिन कितने का वर्क होता है नगर निगम ही बता पाएंगे। आज तक इस वार्ड में इतनी गंदगी में दीपावली जैसा साफ सफाई का पर्व नहीं मनाया गया था। लेकिन आज मोहल्ले वासी कई बार लिखित और मौखिक शिकायत के बाद भी गन्दगी में जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने आगे बताया कि गंदगी के अलावे मोहल्ले में बहुत सारे स्ट्रीट लाइट भी बंद है। चारों तरफ अंधेरा है। 3 माह पूर्व बिजली विभाग के द्वारा 17 स्ट्रीट लाइट रिपेयर के नाम पर खोला गया था। उसके बाद 10 स्ट्रीट लाइट लगाया गया, बांकी के लिए मोहल्लेवासी आज तक इन्तजार ही कर रहे हैं। वहीं गंदगी के कारण मोहल्ले के कई लोग बीमार भी हैं वहीं कुछ तो अभी हॉस्पिटल में भी एडमिट है