दुमका (शहर परिक्रमा)

सरदार वल्लभभाई पटेल एकीकृत भारत के निर्माता: गोपाल चंद्र गण

दुमका: एकीकृत भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल थे। सरदार पटेल का जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व सदैव प्रेरणा स्रोत के रूप में देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। आजाद भारत को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल की राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता को ही दिया जाता है।

उक्त बातें जिले के वरिष्ठ भाजपाई गोपाल चंद्र गण ने एक भेंट में कही। उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 31 अक्टूबर 2014 से उनकी जन्म तिथि 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस”के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। तभी से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर मजबूत और एकीकृत भारत के निर्माण में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि रहे श्री गण ने कहा कि गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहते मोदी जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 138वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2013 को नर्मदा नदी के साधु आईलैंड में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नए स्मारक का शिलान्यास किया था। जिसे 31 अक्टूबर 2018 को आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी नेही देश को समर्पित किया।