माँ लोक्खी रंगभरो में पाँच विद्यार्थियों की प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय चयन के लिए प्रेषित
देवघर: पिछले दिन शरद पूर्णिमा के अवसर पर, स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले देश के विभिन्न शहरों में रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई थी। अपने जिला से पाँच विद्यार्थियों की प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय चयन के लिए प्रेषित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या श्री, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय की नीतू कुमारी, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की आकांक्षा कुमारी, कर्मसंभव इंटरनेशनल स्कूल, लालपुर के रोशन पांडेय एवं मध्य विद्यालय, रोहिणी के अंश पांडेय का चयन राज्य स्तरीय में हुआ है। ज्ञात हो कि बंगाली समुदाय लक्ष्मी पूजा जिसे विशेष रूप से कोजागरी लखी पूजा के नाम से मनाते हैं। बंगाली समाज मां की प्रतिमा मंडप में स्थापित करते हैं और घर में विशेष पूजा की जाती है। 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के साथ क्षेत्र में लक्खी पूजा मनाई गई। सभी विजयी प्रतिभागियों को आगामी 10 नवंबर, दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव व अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा।