दुमका (शहर परिक्रमा)

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


दुमका: जामा के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत् सोमवार को बूथ नंबर 223 उत्क्रमित मध्य विधालय तीनघरा में मतदाताओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान सभी मतदाताओं को पंपलेट पोस्टर के साथ शपथ दिलायी गयी और आविभावकों के साथ बैठक आयोजित कर सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गीता टुडु ने जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को निष्पक्ष और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। और बताया कि चुनाव में नगद राशि, शराब या उपहार आदि वस्तुओं को अस्वीकार कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें।
इस मौके पर पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी, अंजली मरांडी, सुमिता सोरेन, निलेश हेम्ब्रम सहित ग्रामीण मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *