दुमका: मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया पर चलाया जाएगा वोट देने चलो अभियान
दुमका: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त दिनांक 09, 13 एवं 20 नवम्बर, 2024 को सोशल मीडिया पर वोट देने चलो अभियान चलाया जाएगा। अभियान का पहला दिन 09.11.2024 को अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक चलाया जाएगा, जिसमें जिलान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च विद्यालयों, सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बूथ जागरूकता समूह (BAG), सभी कार्यालयों में गठित VAF के सदस्यों, सभी PSUs,कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों / संस्थानों के माध्यम से वोट देने चलो अभियान के तहत् व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा।
सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वोट देने चलो हैशटैग के साथ पोस्ट करें और मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील करें।
रिपोर्ट- आलोक रंजन