देवघर (शहर परिक्रमा)

मतदाताओं को जागरूकता करने के उद्देश्य से #VoteDeneChalo अभियान का होगा आयोजन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत #VoteDeneChalo का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में अभियान के प्रथम दिन कल दिनांक 09.11.2024 को अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक #VoteDeneChalo अभियान चलाया जाना है, जिसमें जिलान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च विद्यालयों, सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी Booth Awareness Group (BAG), सभी कार्यालयों में गठित VAF के सदस्यों, सभी PSUs, कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों / संस्थानों के माध्यम से #VoteDeneChalo अभियान का व्यापक रूप से संचालन कराए जाने का निदेश दिया गया है, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

इसके अलावे #VoteDeneChalo अभियान अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से दिनांक 09.11.2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संध्या 05:00 बजे से 07:00 बजे तक चलाया जाएगा। साथ ही इस संबंध में जिला स्तर पर कार्यरत् सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है, ताकि #VoteDeneChalo अभियान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाया जा सके। आगे जिले के प्रत्येक परिवार, मतदाता से अपील किया गया है कि उक्त तिथि को अपने Social Media Handle पर #VoteDeneChalo के साथ मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए सोशल मीडिया पर #VoteDeneChalo के साथ अपलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *