देवघर (शहर परिक्रमा)

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने किया संताल परगना चैंबर के साथ संवाद

शनिवार देर रात इंडिया गठबंधन के देवघर से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान की आग्रह पर आज शाम 5 बजे संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के कुछ पदाधिकारी और सदस्यों ने उनके साथ वायरे बैंक्वेट में संवाद स्थापित किया। संवाद कार्यक्रम में प्रत्याशी सुरेश पासवान चेंबर के सदस्यों से उनकी बातें सुनकर अपनी बातें रख समर्थन मांग रहे थे। इस संवाद में चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने एक विधायक से स्टेक होल्डर की क्या उम्मीदें रहती है, इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने देवघर में व्यापार, उद्योग और नागरिक सुविधाओं की कमियों और दुर्दशा पर प्रकाश डाला।


व्यापारियों की एक लंबी लड़ाई और आंदोलन के बाद समाप्त की जा चुकी कृषि बाजार समिति शुल्क को वर्तमान सरकार द्वारा बार-बार पुनः लागू करने की कोशिश राज्य के व्यापारियों को कतई मंजूर नहीं। इस मामले में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी व्यापारियों को खलती है। अतः पूर्ण रूप से बाजार समिति शुल्क को खत्म करने की मांग रखी गई है।
श्री मल्लिक ने कहा कि देवघर में औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों का पैसा प्लॉट आवंटन के मद में वर्षों से जमा पड़ा है और उन्हें राजनीतिक कारणों से प्लॉट पर पोजीशन नहीं मिल रहा है। प्लास्टिक पार्क जैसे महत्वाकांक्षी योजना जिसमें 102 औद्योगिक इकाइयां अब तक लग जानी चाहिए थी वहां प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया नहीं किया गया। देवघर में अतिक्रमण और फुटपाथ वेंडिंग जोन की कमी के बावजूद एक अदद मल्टी स्टोरी वेंडिंग मार्केट बननी चाहिए। यहां डेडीकेटेड ट्रांसपोर्ट नगर, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और सिग्नल की स्थापना नितांत जरूरी है। यहां के विधायक को इन बातों को विधानसभा में तथा सरकार के समक्ष रखना चाहिए। देवघर में जमीन की खरीद बिक्री, यहां तक कि मकान रेंट एग्रीमेंट में भी एलपीसी की जरूरत और इसमें व्याप्त घोर भ्रष्टाचार पर जनप्रतिनिधियों का किसी तरह का दबाव नहीं होना उचित नहीं है। चैंबर महासचिव रितेश टिबरेवाल ने प्रत्याशी से अपेक्षा जताई कि जो भी विधायक चुना जाय, उसे चैंबर और व्यापारियों की भावनाओं के अनुरूप व्यापार और उद्योग की प्रगति और जनसमस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। विधानसभा में हमारी समस्याओं को प्रखरता से रखना चाहिए और प्रशासन से व्यवसाय जगत की समस्याओं को निदान करना चाहिए। इसके अलावे कई सदस्यों ने यहां की बिगड़ी विधि व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए स्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की जरूरत बताई गई ताकि मेले में हर साल होने वाले फिजूलखर्ची को रोककर विकास कार्यों में लगाया जा सके। चैंबर ने कहा कि हम व्यापारियों के द्वारा भरे जाने वाले टैक्स और शुल्क से शासन व्यवस्था चलती है, लेकिन सभी सरकारें लगातार व्यापारियों को ही उपेक्षित रखती है।
चैंबर पदाधिकारियों और व्यापारियों की बातों से सहमति जताते हुए राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने उनकी बातों को उचित बताते हुए व्यापार जगत की समस्याओं को हल करने पर तन्मयता से काम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर जनता जनार्दन और व्यापारी तथा चैंबर का आशीर्वाद मिला तो मैं आपके साथ बेहतर संपर्क बनाकार आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आऊंगा। जरूरत पड़ी तो हम हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिनसे चाचा-भतीजा का संबंध है, उनका हाथ पकड़कर उन्हें आपके साथ बैठाकर समस्याओं और जरूरतों का निदान कराऊंगा। बस आपका समर्थन और आशीर्वाद मिले, आपका साथी हमेशा आपके साथ मिलकर आगे बढ़ेगा। इस संवाद में जमुई से राजद के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने भी राजद प्रत्याशी के लिए चैंबर से आशीर्वाद और समर्थन मांगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पंकज सुल्तानिया सहित संजय मालवीय, भूषण दुबे, पंकज भालोटिया, नीलेश कोठारी, प्रमोद छावछरिया, किरीट भाई पटेल, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, शिवानंद पाण्डेय, परितोष सिंह सहित कई व्यवसायी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *