विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
दुमका: दुमका जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है।मतदान के 48 घंटे पहले यानि सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर भी बंद हो गया है।इस संबंध में समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद एमसीसी उल्लंघन से संबंधित एक भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। 1 अवैध हथियार जब्त किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।सिर्फ शिकारीपाड़ा के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने घरों से निकलें एवं अपने अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी।
संवाददाता: आलोक रंजन