देवघर (शहर परिक्रमा)

यूनिसेफ दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में देवघर जिला से ये रहे अव्वल

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में एक मानवीय संगठन है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में हर बच्चे के अधिकारों की रक्षा करना है। इसलिए यूनिसेफ की स्थापना शुरू में 11 दिसंबर, 1946 को द्वितीय विश्व युद्ध से प्रभावित बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष के रूप में की गई थी। इस दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों के जीवन में सुधार के लिए काम करना है। इस दिन, यूनिसेफ और उसके सहयोगी दुनिया भर में कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करते हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चों के अधिकारों पर शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा, और बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देना शामिल है। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले रंगभरो एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

रंगभरो प्रतियोगिता में देवघर जिला से रंजिता कुमारी, रुपाली कुमारी, मीना कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूनिसेफ दिवस, शीर्षक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के ग्रुप बी (तृतीय से षष्ठ) में जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल की अदिति कुमारी को प्रथम, माउंट लिटेरा जी स्कूल की माही सिन्हा को द्वितीय जबकि जसीडीह संत फ्रांसिस की वैदिका राठौड़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को 27 दिसंबर को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मुख्य अतिथि ममता पाढी, वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव व अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा।