डीएवी कोडरमा में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बच्चों ने लोगों को किया अपने अधिकारों के प्रति सतर्क
कोडरमा: 24 दिसंबर को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बच्चों ने विविध कार्यक्रमों द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर लोगों को अपने-अपने अधिकारों के प्रति सजग एवं सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने दिखाया कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने अधिकारों का सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहिए। सातवीं कक्षा की ईशू कुमारी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकारों को समझने के लिए हिंदी में वक्तव्य दिया ।
इस अवसर पर अमरनाथ पांडेय, उपांशु राज, मयंक बर्नवाल, अभिनव, ईशू, साक्षी राज, समृद्धि वर्मा, अतिशा बर्नवाल, देव कुमार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर लघु नाटक प्रस्तुत कर दिखाया कि जब भी हम किसी दुकान से कोई भी सामान खरीदें तो सामान की गुणवत्ता, एक्सपायरी डेट, उसकी उचित कीमत पर अवश्य ध्यान दें। दुकानदार से सामान की पक्की बिल अवश्य लें। यदि दुकानदार पक्की बिल देने में एतराज करें एवं वस्तु की अधिक कीमत लेने में मनमानी करे तो उसे उपभोक्ता अधिकारों के बारे में बताए । उसे इस बात से आगाह करे कि यदि आप मेरी बात पर ध्यान नहीं देंगे तो मैं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अदालत में जाकर आपके खिलाफ मुकदमा दायर करुंगा। हमें अपने अधिकारों के महत्व को समझना होगा तभी कोई भी दुकानदार हमें किसी भी तरह से धोखा देने की हिम्मत नहीं करेगा।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर ग्राहकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए लघु नाटक की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस हमें शिक्षा, क्षति पूर्ति, सूचना, सुरक्षा, शिकायत आदि अधिकारों के प्रति सतर्क करता है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 24 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित हुआ था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाना है। उपभोक्ता अपने-अपने अधिकारों और जरूरतों के प्रति जागरूक बने दूसरों को भी जागरूक करें जिससे कोई भी हमें किसी प्रकार से धोखा ना दे सके। यदि हम अपने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक रहेंगे तो हम दूसरों को भी उचित सलाह दे सकते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम स्वयं जागरूक बनेंगे एवं लोगों को भी जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन ईशू कुमारी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राय राकेश, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी ने अपनी भूमिका निभाई।