नये साल में बाबा बासुकीनाथ में 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
बासुकीनाथ(दुमका): विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में देश विदेश से आये लगभग सत्तर हजार श्रद्धालुओं ने नये वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार को बाबा मंदिर के गर्भगृह में सुगमतापूर्वक जलार्पण कर स्पर्श पूजा किया । चाक चौबंद बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच आगंतुक सभी श्रद्धालुओं ने कतार एवम शीघ्रदर्शनम का कूपन लेकर श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा का जलाभिषेक किया । नववर्ष को लेकर मंदिर प्रबंधन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग ढाई बजे प्रातः बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट खोला । गर्भगृह की साफ सफाई के बाद सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद बाबा मंदिर का फाटक आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर का फाटक खुलने के बाद कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने अनुशासित होकर कतार में लगकर बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और श्रद्धा भक्ति से जलार्पण कर स्पर्श पूजा किया । यह पूजा का क्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संध्या विश्राम पूजा तक लगातार जारी रहा । पहली जनवरी को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की कतार को शिवगंगा सरोवर के पूर्व दिशा में स्थित हनुमान मंदिर से लगाया गया । कतार में लगे श्रद्धालुओं को फलाहारी धर्मशाला,वर्णवाल धर्मशाला के पास से संस्कार मंडप में प्रवेश कराते हुए बाबा मंदिर के प्रांगण से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया । शीघ्रदर्शनम कूपन वाले श्रद्धालुओं को वी आई पी द्वार से प्रवेश दिया गया जहां सभी श्रद्धालुओं ने भी स्पर्श पूजा किया । पूजा -अर्चना के बाद सिंह द्वार के निकासी गेट से सभी श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकलने की व्यवस्था थी।
संवाददाता: शोभाराम पंडा