दुमका (शहर परिक्रमा)

ठंड और शीतलहरी के बीच फौजदारी दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बासुकीनाथ(दुमका): नये वर्ष 2025 के दुसरे दिन गुरुवार को भी विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ का पावन फौजदारी दरबार देश विदेश से आये श्रद्धालुओं से दिन भर गुलजार रहा । बासुकीनाथ मंदिर के बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत् गुरुवार को संध्या तक लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने कतार के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकीनाथ का स्पर्श पूजा किया । गुरुवार को दिन भर बाबा मंदिर का प्रांगण आगंतुक श्रद्धालुओं द्वारा किये जा रहे आरती से अगरबती, कपुर के सुगंध से सुवासित होता रहा ।

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक साल देश विदेश से मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन विश्वप्रसिद्ध मेला पश्चिम बंगाल प्रांत के गंगासागर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं का बासुकीनाथ मंदिर में 12 जनवरी तक आगमन होता है । इधर से यात्रा करने वाले गंगासागर की ओर जाने वाले हजारों की संख्या में पहले बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में पूजा अर्चना कर बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में हाजिरी अवश्य लगाते हैं । बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर गंगासागर की धार्मिक यात्रा के लिए प्रस्थान करते हैं ।

संवाददाता: शोभाराम पंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *