कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई


कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में युवाओं के पथ प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर 11वीं विज्ञान वर्ग की अर्पिता सिंह ने अंग्रेजी में तथा छठीं कक्षा के ऋषि राज ने हिंदी में स्वामी जी के जीवन , उनके आदर्शों ,सिद्धांतों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वक्तव्य दिया । ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग के शिवांग आयुष ने प्रश्नोत्तरी के द्वारा स्वामी जी के जीवन से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया। नवीं कक्षा के वैभव राज, रूही, ऋषि राज एवं अन्य बच्चों ने सुंदर व आकर्षक पोस्टर बनाया। छठीं कक्षा के ऋषि राज ने स्वामी जी की आकर्षक वेशभूषा धारण कर लोगों को उनके विचारों से अवगत कराया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का महत्त्व स्वामी जी के विचारों, सिद्धांतों एवं उपलब्धियों को युवाओं को अवगत कराना है, जिससे देश के युवा देश के विकास में बढ़- चढ़कर अपनी सहभागिता निभाएं। युवा वर्ग उनके सिद्धांतों से अभिप्रेरित होकर देश की प्रगति एवं चहुॅंमुखी विकास में अपना अभिन्न योगदान दे सकें । स्वामी जी बचपन से ही प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने वेदांत और योग पर भारतीय दर्शन में पश्चिमी दुनिया से परिचय करवाया था। वे युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार मानते थे। दुनिया भर के युवा उनके विचारों से सीख लेकर अपना पथ प्रशस्त करते हैं। उनका मानना था कि जितना बड़ा हमारा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। उन्होंने अल्पायु में ही दुनिया भर में अपनी प्रसिद्धि से सब कुछ प्राप्त कर लिया था। वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत एवं आदर्श हैं । उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। आज उनका जन्मदिन मनाना हम सब युवा वर्गों के लिए तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके द्वारा बताए गए आदर्शों एवं सिद्धांतों का अक्षरशः पालन कर देश के विकास में अपना अनूठा योगदान दे सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं बच्चों का दिशा -निर्देशन विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह , राजन मिश्रा,पवन कुमार तथा जी एस पात्रो ने किया। मंच संचालन 11वीं विज्ञान वर्ग की अर्पिता सिंह ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *