संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा वार्षिक मिलन समारोह सह क्रिकेट मैच का आयोजन
देवघर: संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा दिनांक 12.01.25 को वार्षिक मिलन समारोह सह क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय हंसा गार्डन, बाघमारा, जसीडीह में किया गया ।
प्रथम सत्र दिनांक में प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें चेंबर के उपस्थित सदस्यों को चार टीमों में विभाजित करते हुए लीग मैच का आयोजन किया गया । इसमें 2 विजेता टीम फाइनल मैच के लिए चयनित हुई ।जिनके बीच फाइनल मैच का आयोजन कार्यक्रम के अंतिम सत्र में संध्या तीन से चार बजे तक किया गया। क्रिकेट सत्र के उपरांत दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक टाटा पावर सोलर द्वारा प्रायोजित व्यावसायिक सत्र का आयोजन किया जिसमें सोलर सिस्टम के लाभ, सोलर पैनल के माध्यम से किस प्रकार बिजली की बचत की जा सकती है आदि पर चर्चा की गई । अंतिम सत्र में क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें रुद्र जायसवाल, जो गणेश इन्फोटेक के श्री पीयूष जायसवाल का पुत्र है, जो सेंट फ्रांसिस स्कूल, देवघर में कक्षा पांच का छात्र है की टीम विजयी हुई ।
विजेता टीम के अन्य सदस्य थे पीयूष जायसवाल, संजय मालवीय, दीपक कुमार, कुमार कनिष्क, आनंद साह, पंकज भालोटिया, लक्ष्मण पटेल और लल्लू बरनवाल। रनर के रूप में प्रमोद छवछरिया की टीम रही। विजेताओं को पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अंचल निरीक्षक दीपक कुमार द्वारा दिया गया। इस क्रिकेट मैच के मैच में दीपक कुमार जो रूद्र जायसवाल की विजेता टीम में खेल रहे थे ने ना सिर्फ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। सदस्यों द्वारा इस बेहतरीन कार्यक्रम के माध्यम से खेल का आनंद भी लिया गया एवं इसके साथ व्यावसायिक सत्र का भी लाभ लिया गया ।
आज के कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा एवं धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के सचिव रितेश टिबरेवाल एवं अध्यक्ष आलोक मालिक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन चैंबर के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में चेंबर के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ संबद्ध संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया क्रिकेट मैच के प्रायोजक मालवीय डेवलपर्स, रुद्रांश एनक्लेव, देवघर थी । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारणी सदस्य पंकज भलोटिया, संजय मालवीय एवं उपाध्यक्ष पियूष जायसवाल का योगदान सराहनीय रहा।