श्री श्याम कीर्तन मंडल में भजन संध्या का आयोजन
देवघर: आज दिनांक 14.01.25 को श्री श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक समाजसेवी गोबिंद सतनालीबाला की पुण्य स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायक अजित केशरी ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर सभी को मोहित किया।
मौके पर राजीव सतनालीबाला, संजय सतनालीबाला, अनचित सतनालीबाला, अरुण सतनालीबाला, सुधिर सतनालीबाला, प्रेम सिंघानिया, गोविंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गोपाल चौधरी, अर्जुन अग्रवाल, शिव कुमार सर्राफ, पवन टमकोरिया, बिनोद सुल्तानिया, शंकर लाल सर्राफ, सुनिल रुंगटा, कैलाश राजपाल, उमेश राजपाल, आदि उपस्थित थे। सभी ने गोबिंद सतनालीबाला की तस्वीर पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए गए।
संवाददाता: अजय संतोषी