देवघर (शहर परिक्रमा)

सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग का आयोजन

सीबीएसई और इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेक्रेटेरिएट ट्रेंनिंग एंड मैनेजमेंट नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय पर दो दिवसीय ट्रेनर्स की ट्रेनिंग गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, आईएसटीएम के ज्वाइंट डायरेक्टर नमिता मलिक , सीबीएसई पटना के हेड सीओई रवि प्रकाश, आईएसटीएम के द्वारा मनोनीत ट्रेनर तेज कृष्ण राजदान, वेन्यू डायरेक्टर सह डीएवी भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, सीबीएसई के सेक्शन ऑफिसर राघवेंद्र सिन्हा, सीबीएसई के ऑफिशियल ज्योति प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में कुल 81 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
आगंतुकों के स्वागत में स्कूल के बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत और गणेश वन्दना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। अपने उद्बोधन में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि यहाँ आकर बहुत सुखद अनुभूति हो रही है कि बच्चों को सिखाने वाले शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। निश्चित रूप से सीबीएसई के इस पहल से बच्चे लाभान्वित होंगे।हेड सीओई रवि प्रकाश ने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सोच को धरातल पर लाने के लिए सीबीएसई के डायरेक्टर के साथ हम सभी कृतसंकल्पित हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर नमिता मलिक ने आईएसटीएम की भूमिका,और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया । उन्होनें
विकसित देश विकसित भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए टीचर को वारियर के रूप में आगे आने को कहा। वेन्यू डायरेक्टर बलराम कुमार झा ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम बहुत ही लाभप्रद है।इससे न केवल बच्चे लाभान्वित होंगे बल्कि शिक्षक भी अपना विकास कर पाएंगे।देवघर में पहली बार इस तरह की कार्यशाला करवाने के लिए उन्होंने सीबीएसई और आईएसटीएम,नई दिल्ली को धन्यवाद दिया।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *