डीएवी कास्टर टाउन में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती
आज दिनांक 23-01-2025 को स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन, देवघर में महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया ।प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह,शिक्षकगण एवं बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्यामा प्रसाद चटर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे।इन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इनकी जयंती हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।
इस मौके पर प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन अपने आप में एक महान प्रेरणा का स्रोत है।आज के दिन का उद्देश्य न केवल नेताजी की महानता को याद करना है बल्कि उनके आदर्शों को भी जीवित रखना है। नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने अद्वितीय योगदान से ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया और भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया।उनका नारा ‘जय हिंद’ आज भी देशभक्ति का प्रतीक है।उन्होंने कहा था “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंँगा।” यह नारा उस समय हर भारतीय के दिल में जोश और बलिदान की भावना भर देता था।उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं।
उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।