देवघर (शहर परिक्रमा)

मनाई गई डॉ. सैमुअल हैनीमैन की 270वीं जयंती


आज दिनांक 10.04.25 को होमियोपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की 270वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से ए.के. होम्यो में मनाई गई।

मौके पर ए. के. होम्यो के प्रोपराइटर आदित्य कुमार, डॉ राजीव कुमार और आचार्य राजू खवाड़े, डॉ गोपाल पंडित, डॉ रमेश पंडित, डॉ उमेश, डॉ ए.के. सिंह, सुभेन, विकाश,कुमार गौरव, मुकेश, विक्रम, गौतम, कुनाल, कृष्णा, विश्वजीत सहित कई उपस्थित थे।

संवाददाता: अजय संतोषी