देवघर (शहर परिक्रमा)

हिंदी विद्यापीठ में पूर्व मंत्री के.एन.झा ने किया झंडोत्तोलन

देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस हिंदी विद्यापीठ में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के व्यवस्थापक व बिहार सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री कृष्णानंद झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

विद्यापीठ एवं बीएड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर श्री झा ने अपने संबोधन में भारत को युवाओं का देश बताते हुए अपने दायित्व को निभाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि भारत अनेकता में एकता पर विश्वास करता है। लोगों को आपसी मन मुटाव को भूलकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। देश के शहीद वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की चर्चा करते हुए कहा कि जिनके वजह से देश आजाद हुआ आज उन्हें नमन करने का दिन है।

इस अवसर पर कुलसचिव केके ठाकुर, प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा, गो.सा.मध्य विद्यालय के प्राचार्य संजय खवाड़े समेत मीडिया प्रभारी शम्भू सहाय, प्रेस प्रबंधक हिमांशु झा, संजय कुमार, पंकज सिन्हा, ऋतु रानी, गुंजा कुमारी, अपर्णा झा, नवनीत निराला, अमरनाथ मुखर्जी, विशाल पंडित समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।