देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पीटीटीसी, घोरमारा में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी-सह -प्राचार्य अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर उन्होनें ने कहा कि हम उस भूमि पर खड़े हैं, जहां से स्वतंत्रता आंदोलन का आगाज हुआ। आजादी की लड़ाई में झारखंड के आदिवासी क्रांतिकारियों की भूमिका अविस्मरणीय है। अंग्रेजों के विरुद्ध सबसे पहले विद्रोह करने वाले झारखंड के आदिवासी क्रांतिकारी ही थे
आज हम उनका नमन और वंदन करते है। हमने बाहरी आजादी तो पा ली,पर हमे अंतरिक गुलामी से आजादी पानी है जैसे अशिक्षा, गरीबी ,बेरोजगारी, सामाजिक कुरीतियां इत्यादि।आइए शिक्षा को इन सभी गुलामियों से मुक्ति का मार्ग बनाएं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिले की शिक्षा व्यवस्था में दूरगामी परिवर्तन लाने के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को कर्तव्यनिष्ठ बन राष्ट्र के विकास में सहभागी बनने की अपील की।

मौके पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, पी.के.रॉय मेमोरियल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत कुमार, किरण कुमारी ,मुकेश कुमार सिंह, रीना कुमारी, साधना झा, शोभा कुमारी, इति कुमारी, संतोष प्रसाद, रामकृपाल मुर्मू, आत्माराम प्रसाद, राज मंगल शर्मा और दीप नारायण यादव उपस्थित थे।