दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन अमावस्या को बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बासुकीनाथ: पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन बुधवार को अमावस्या तिथि को विश्व प्रसिद्ध शिव नगरी बासुकीनाथ में देश विदेश से आ ये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों का पट प्रातः चार बजे खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद कतार में देर से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गर्भगृह में प्रवेश कराया गया। जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक किया और स्पर्श पूजा कर बाबा से अपने परिजनों के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। सुबह पांच बजे सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं का पुनः पूजा अर्चना प्रारंभ हुई जो संध्या छह बजे तक जारी रहा। बाबा मंदिर में विश्राम पूजा के लिए आधा घंटा के लिए जलार्पण रोक दिया गया और पट बंद किया गया। पुनः सात बजे रात्रिकालीन पूजा अर्चना प्रारंभ हुई जो रात्रि दस बजे तक चला। दस बजे के बाद रात्रिकालीन श्रृंगार पूजा संपन्न होने के बाद सभी मंदिरों के पट अगले सुबह तक बंद कर दिया गया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda