दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बासुकीनाथ: विश्व प्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में जलार्पण को लेकर शुद्ध श्रावण मास के शुक्लपक्ष द्वितीया तिथि शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मलमास के समाप्ति और शुद्ध श्रावण मास के प्रारंभ हो जाने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। देश विदेश से आए श्रद्धालुओं से शिवनगरी बासुकीनाथ गुलजार हो गया है। सुबह तीन बजे मंदिर के पट खुलने से लेकर संध्या छह बजे तक आगंतुक श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच कतार में लगकर बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गंगाजल चढ़ा कर स्पर्श पूजा किया। बाबा मंदिर के बाद पार्वती मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं का भी पूजा-अर्चना किया और अपने परिजनों के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिर परिसर से पूजा अर्चना संपन्न करने के बाद श्रद्धालुओं का रुख बाजार की तरफ होता है। जहां वे बासुकीनाथ कांवर यात्रा के स्मृति चिन्ह के रुप में अपने घर एवम परिजनों के लिए बाबा बासुकीनाथ का फोटो, प्रसादी, चुड़ी सिंदुर, घर में काम में आने वाले सामान खरीदते हैं और एक सुखद अनुभूति लिए अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान करते हैं।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडित Shobharam Pandit