दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका:समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले के उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं समेत अन्य पर बिंदुवार समीक्षा की। उपायुक्त ने प्रखंडवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते कहा कि प्राप्त नए आवेदनों को जांचोपरांत स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक किशोरी समृद्धि योजना से नहीं छूटे। कन्यादान योजना अंतर्गत कहा की अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सप्ताह में 2 दिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने तथा सरकारी भवन में संचालित शौचालय,पेयजल एवं विद्युत की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में सभी सुपरवाइजर ध्यान देंगे की आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति, खाना की गुणवत्ता, टीएचआर का वितरण एवं रजिस्टर संधारित करने संबंधी रिपोर्ट जिला को देंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। जिसमें समय समय पर निरीक्षण की तस्वीरें एवं रिपोर्ट साझा करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, एडीएसएस, सभी प्रखंड की सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan