दुमका: शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्षमें शुक्रवार को जिले के उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक अयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय की संख्या एवं संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने के लिए सशक्त पहल है वर्तमान समय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार की अति आवश्यकता है। इस दौरान उपायुक्त ने ई- विद्या वाहिनी में शत प्रतिशत डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी शिक्षको एवं बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर दर्ज हो। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सप्ताह में 3 दिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तथा विद्यालय में संचालित शौचालय, पेयजल एवं विद्युत की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में सभी ध्यान देंगे की विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति,खाना की गुणवत्ता(मेन्यू अनुसार), यूनिफॉर्म, किताब वितरण एवं रजिस्टर संधारित करने संबंधी रिपोर्ट जिला को देंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिक्षक मिलकर त्रुटियों का सुधार करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें समय समय पर निरीक्षण की तस्वीरें एवं रिपोर्ट साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में प्रखंडवार नामांकित / आच्छादन, चावल उठाव एवं वितरण, मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत पोषण वाटिका (किचेन गार्डेन), प्रखण्ड स्तर पर स्टीयरिंग – सह – मॉनीटरिंग कमिटि की बैठक,मध्याहन भोजन का मेनू, पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत विद्यालयों को Height & Weight Recorder उपलब्ध कराने से संबंधित जैस विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा अधिक्षक आशीष कुमार हेंब्रम सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan