देवघर (शहर परिक्रमा)

CAG ने मोदी सरकार का सच पुरे देश के सामने ला दिया: फुरकान अंसारी

आज दिनांक 25.08.23 को कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने एक होटल के प्रशाल में प्रेस वार्ता की।  वार्ता के दौरान कॉंग्रेस नेता ने सी.ए.जी. रिपोर्ट के अनुसार एनडीए की सरकार में हो रहा है भ्रष्टाचार पर खुलकर बोला। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि CAG ने मोदी सरकार के 7 घोटालों का पर्दाफ़ाश किया है जो प्रधानमंत्री मोदी की नाक के हो रही है।
  इस दौरान उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़े की बावत बोलने के बाद कहा कि
द्वारका एक्सप्रेस-वे सड़क बनाने की क़ीमत 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुँच गई। वहीं आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा तक CAG की रिपोर्ट में है।
अयोध्या डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाना, टोल नियमों का उल्लंघन, NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपये वसूलना, HAL पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप, जिससे 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर देना जैसे कई मुद्दे कांग्रेस नेता ने मीडिया के सामने विस्तार से रखा।
       उन्होंने आगे कहा कि जिस झूठी ईमानदार छवि का गला फाड़ फाड़ कर प्रधानमंत्री दंभ भरते हैं, वो ध्वस्त हो चुकी है। मोदी सरकार में घोटाले ही घोटाले हैं और अब पूरा सच देश के सामने आ रहा है। लोग मोदी जी के भ्रष्टाचार के बारे में बात करने लगे हैं।
  मोटे पैसे और प्रचार प्रसार से बनी और टिकी हुई छवि ख़त्म हो चुकी है कमीशनखोरी, मुनाफ़ाख़ोरी और जनता के पैसे की लूट पर से पर्दा तो अब खुद CAG उठा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें पता है मोदी जी सवालों का जवाब नहीं देंगे और CAG को देशविरोधी घोषित किया जाएगा।
क्या CAG देश विरोधी संस्था है? जो सरकार के सारे खर्चे का ऑडिट करती है।  यह संस्था प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ साज़िश रच रही है और उनकी नाक के नीचे हो रहे एक दो या तीन नहीं, 7 घोटालों को बेनकाब कर रही है।
अगर हाँ तो अब बस तुरंत मोदी जी उस पर ED की रेड करवाकर ताला लगवायें। अगर सीएजी का रिपोर्ट गलत है तो मोदी जी जेल तो वो भिजवा ही सकते हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन प्रकाश, प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जियाउल हसन, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सुजीत झा, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, महिला जिलाध्यक्षा चमेली देवी, आफताब आलम, राहुल राज, अश्वनी कुमार, आशुतोश पासवान, ताशिश अनवर, महेश गुप्ता, अनिल सिंह, धीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।