दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जामा के तरबंधा गांव में मोतिहारा नदी के तेज बहाव में डूबे बच्चे का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के लगला पंचायत अन्तर्गत तरबंधा गांव में रविवार 24 सितंबर के दोपहर एक छः वर्षीय बालक कटकी राय मोतिहारा नदी के तेज बहाव में बह गया था, काफी प्रयास के बावजूद बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल पाया। सोमवार को भी अथक प्रयास के बावजूद बालक का कोई अता-पता नहीं चल सका है।
हांलाकि रविवार से लेकर सोमवार शाम तक घर वाले और परिजन लगातार बच्चें को तरबंधा से लेकर नदी के हर पुल पुलिया नदी के किनारों पर और गहरे पानी में ढुंढ रहें है,लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है टीम के आने पर जरूर सफलता मिलेगी।
वहीं सोमवार को भाजपा नेता राजू पुजहर ने पीड़ित परिवार के यहां जाकर परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इधर थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान लगातार सुबह से ही आसनजोर पुल, मयुराक्षी नदी किनारे एवं पुल के नजदीक, महारो चेक डैम आदि जगहों पर लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं। लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।
मौसम खराब होने और लगातार बारिश होने से नदी उफ़ान पर है इस कारण भी तलाश अभियान में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशान बच्चे के पिता रामू राय और घरवाले हैं, क्योंकि पिता और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार शोक में डुबा हुआ है। बस बच्चा मिल जाये कुछ पता चल जाये।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve