देवघर: जसीडीह स्टेशन में प्रवासी श्रमिक सूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा आज दिनांक 26.09.2023 को जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण सूचना केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर जिले से प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्य में काम करने हेतु जाते हैं। ऐसे में श्रमिकों की सुविधा व सहुलियत को देखते हुए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिक सूचना केन्द्र की शुरूआत की गयी है, जहां श्रमिकों को आवश्यक जानकारी के साथ वैसे श्रमिक जिनका अब तक निबंधन नहीं हुआ है उन्हें श्रमाधान पोर्टल से निबंधित किया जायेगा।
मौके पर उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राज्य सरकार द्वारा यह व्यवस्था शुरू की गयी है, जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के श्रमिक अपना निबंधन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन कराकर पेंशन समेत कई सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके तहत निःशक्ता पेंशन के साथ-साथ परिवार यानि फैमिली पेंशन और अनाथ पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। आगे उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को निदेशित करते हुए कहा कि जिला अन्तर्गत वैसे प्रखण्डों व पंचायतों को चिन्ह्ति करें कि जहां से अधिक संख्या में श्रमिक बाहर काम करने के लिए जाते हैं। साथ ही उन क्षेत्रों में विशेष कैम्प का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को श्रमाधान पोर्टल से निबंधित करते हुए उन्हें पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता आदि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। आगे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जानकारियों से अवगत करायें, ताकि जसीडीह स्टेशन से दूसरे राज्य जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को आवश्यक जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा देवघर जिले के प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त करें। साथ ही प्रवासी श्रमिकों का किसी भी प्रकार से शोषण न हो सके यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।
श्रमाधान पोर्टल पर अवश्य करायें निबंधन
उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जिले के प्रवासी मजदूरों को संरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से श्रमाधान पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के तहत प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है, ताकि विपत्ति के समय राज्य सरकार उन्हें तत्काल मदद पहुंचा सके। ऐसे में जिले के सभी श्रमिकों से अपील है कि इस पोर्टल में वे अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार साह, जसीडीह स्टेशन मैनेजर रवि शेखर, रेलवे इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व रेलवे के अधिकारी आदि उपस्थित थे।