दुमका: संस्था ने किया वार्षिक आमसभा
दुमका: जामा प्रखंड के हटिया परिसर में शुक्रवार जागरूक महिला फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया। आमसभा में जागरूक महिला फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड सदस्या दीदी ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उपप्रमुख जामा पूनम देवी ने कहा जागरुक बहुत अच्छी तरह महिला के बीच काम करते आ रही और लखपति परवर्तन किसान कार्यक्रम के माध्यम से गरीब किसानों को लखपति बनाने के क्षेत्र में एफ.पी.सी का कार्य सराहनीय है और इस तरह के काम पूरे जामा प्रखंड में होना चाहिए।
जिला मत्स्य पदाधिकारी सुशील हांसदा ने कहा की जामा में जागरूक महिला फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मत्स्य पालन के क्षेत्र में काम कर रहीं है और जिस किसानों के पास करना चाहिए और जिनके पास तालाब नहीं है उनको तालाब का लाभ जिला से 80 प्रतिशत के अनुदान पर उपलब्ध हैं। जिसके लिए किसानों को जिला में आवेदन देना होगा और उन्होंने कहा की किसान मछली पालन कर अपने जीवन स्तर को बढ़ा सकते है। प्रवाह के सचिव दिलीप दुबे ने कहा की जामा प्रखंड में जागरुक एफ.पी.सी और प्रवाह संस्थान साथ में मिलकर आजीविका कार्यकर्म के द्वारा किसानों को डायरेक्ट सुविधा पहुंचा रही और उन्होंने कहा की पीछे 15 सालो में जामा के किसानो में बहुत हीं परिवर्तन हुवा है और आगे इसी तरह आने वाला परियोजना सिनी टाटा ट्रस्ट के माध्यम से लखपति किसान 2.0 परियोजना के माध्यम से किसानों को उनके आजीविका सुधार में निरंतर काम करेगी।
जेएसपीएलएस के कार्यक्रम पदाधिकारी मिनती सिंह ने कहा की सारे संस्थाओं को एक साथ मे मिलकर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य करने की आवश्यक्ता है और महिलाओं को शाशक्तिकरण कर उनके आजीविका सुनिश्चित करना हमारा प्रथम उद्देश्य है।
अंत में जागरूक महिला फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य निर्वाही पदाधिकारी के द्वारा एफपीसी के सारे गतिविधियों और कंपनी के पूरे साल का टर्न ओवर को बताया गया और साथ ही मुख्य निर्वाही पदाधिकारी शुभांकर बैनर्जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
उपस्थित रहे एफपीसी के अभियंता संतोष बैठा, ब्रिनतुस हेम्ब्रम, नासिरुल इस्लाम, रामानंद मांझी, जयंत मंडल, प्रीतिश भुई, पंकज कुमार, गौतम कुमार, कलीमुल्लाह आजाद, ललित मंडल, महुलबोना पंचायत के मुखिया गुलाब सोरेन, नारी जाग्रति के बसोनि बेसरा आरसीटी पदाधिकारी अमरदिप सिंह, सीनी टाटा ट्रस्ट के सहनवाज आलम आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve