देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डायट, जसीडीह में स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जयंती सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), जसीडीह में आज 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सह श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण एवं श्रमदान करके मनाया गया। संस्थान के प्राचार्य सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने लीची, आम, अमरूद, कटहल एवं अनेक फलदार वृक्षों का रोपण किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी वैसे ही प्रासंगिक हैं जैसे उनके समय में थे। यह जन नेता ही नहीं बल्कि जग के नेता हैँ। स्वच्छता कोई एक दिन की विषय वस्तु नहीं है इसे जीवनचर्या में शामिल करना होगा। हम गांधी को अपने अंदर जीवित कर सकते हैं, यदि हमने अपना व्यवहार बदल लिया, अपना स्वभाव बदल लिया।


संस्थान में निम्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ-
1. राष्ट्रपिता गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
2. प्राचार्य,संकाय सदस्य एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।
3. प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
4. सभी के द्वारा स्वच्छता का शपथ लिया गया।
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्य ने जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों से अपील किया कि आप अपने-अपने विद्यालय का प्रांगण साफ रखें, प्रांगण में वृक्षारोपण कर फूल पौधे लगाएं । समय-समय पर जन जागरूकता का कार्यक्रम को करते हुए स्वस्थ भारत के निर्माण में आगे बढ़े।


इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ परशुराम तिवारी ने संचालन का कार्य किया तथा डॉ इति कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर अन्य संकाय किरण कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, साधना झा, शोभा कुमारी, पूजा सिंह, रीना कुमारी, लिपिक संतोष कुमार, दीप नारायण यादव, महादेव आत्माराम, उत्तम कुमार राय इत्यादि उपस्थित रहे।