देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: एसपी ने चैंबर को दिया आश्वासन, आपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम

व्यापारी सुधाकर बर्नवाल की दुकान में रंगदारी मांगने और विरोध करने पर धारदार हथियार से व्यापारी पर आक्रमण करने जैसी घटना से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी यहां लगातार चोरी, छिनतई और दबंगई की घटना काफी बढ़ गई है। कल की घटना के बाद चेंबर मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित व्यापारी सुधाकर बरनवाल से मिला। उनसे वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद नगर थाना प्रभारी से बात कर घटना और उसके उद्भेदन की जानकारी ली। बाद में संताल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की कार्यसमिति का दल एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से भी मिला। एसपी के साथ चेंबर की वार्ता हुई जिसमें एसपी ने जल्द ही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की बात कही। कनिष्का इंटरप्राइजेज में चोरी की घटना पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने में योजनाबद्ध तरीके से कोशिश की जा रही है और जल्दी ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा। देवघर में अपराधियों और आपराधिक घटनाओं को कंट्रोल किया जाएगा। इसमें व्यापारी वर्ग के सहयोग की भी जरूरत है। संबंधित व्यापारियों और चैंबर के लोगों को भी पुलिस को अनुकूल सहयोग करना होगा। उन्होंने चैंबर को पुलिस गस्ती और सेंसिटिव स्थानों को चिन्हित करने के लिए प्रस्ताव देने को कहा है।

संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव रितेश टिबरेवाल ने एसपी के साथ हुई वार्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि बहुत जल्द ही ऐसी घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी। उधर नंदन पहाड़ रोड, बेलाबगान जहां कल रंगदारी की घटना हुई थी में पीसीआर गस्ती बढ़ाने तथा घटनास्थल के पास स्थित सभी दुकानों को प्रोटेक्शन देने पर सहमति बनी है और एसपी ने तुरंत थाना प्रभारी को इसका निर्देश दिया है।

मौके पर संताल परगना चैंबर की टीम में अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव रितेश टिबरेवाल के साथ उपाध्यक्ष जितेश राजपाल एवं निरंजन सिंह, संयुक्त सचिव पंकज सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य संजय मालवीय, उमेश राजपाल, गुड्डू बंका, महेश कुमार लाठ, कनिष्क कश्यप, आनंद साह और बबलू केसरी तथा सदस्य नवीन शर्मा उपस्थित थे।