देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: प्रेम कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘महात्मा गाँधी एंड आवर इंडिया’ पर बच्चों के बीच क्विज कॉन्टेस्ट

गाँधी जयंती पखवाड़ा अंतर्गत प्राइवेट स्कूल्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, ब्लू बेल्स स्कूल के सचिव व सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार द्वारा लिखित पुस्तक महात्मा गाँधी एंड आवर इंडिया पर बच्चों के बीच क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन 15 अक्टूबर को सुप्रभा शिक्षा स्थली में होने जा रहा है।

पुस्तक में महात्मा गाँधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी के अलावे भारत के सभी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ भारत के प्रथम पुरूष व महिला, राष्ट्रीय गान, भारत के राष्ट्रपति की भी चर्चा है। ज्ञात हो कि पुस्तक का लोकार्पण अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पोर्टब्लेयर में स्थित गाँधी पार्क में गाँधी प्रतिमा के समक्ष 2019 में हुआ था। इस पुस्तक के लिए प्रेम कुमार को भारतीय साहित्यकार संसद द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था। प्रतियोगिता का भार वेक्सो इंडिया को दिया गया है।

प्रतिभागियों को दो ग्रुपों में बाँटा गया है : वर्ग चतुर्थ से षष्ठ को ग्रुप ‘ए’ में जबकि सप्तम से नवम को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया है। पंजीकरण होते ही प्रतिभागियों को यह पुस्तक दी जाएगी। पंजीकरण सुप्रभा शिक्षा स्थली एवं भारती बुक सेलर्स में 18 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है।