देवघर: भाजपा नगर अध्यक्ष ने लगाया सिविल सर्जन पर लापरवाही का आरोप, मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने देवघर के सिविल सर्जन पर लगाया आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के अधीनस्थ संचालित होने वाली देवघर की सदर अस्पताल के सिविल सर्जन रंजन सिन्हा का व्यवहार और मरीजो के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाने वाला प्रयास न के बराबर,असंवेदनशील है। भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर ऐसे उद्दंड, घमंडी और अव्यवहारिक सिविल सर्जन को अविलंब देवघर से स्थानांतरित करने की मांग झारखंड के झारखंड सरकार से करती है।
उन्होंने कहा कि अभी देवघर सदर अस्पताल में बेड नंबर 51 में सिकंदर देव जी को जब मुंह से खून आ रहा है, तब घंटो जांच को आए हुए डॉक्टर को ढूंढने पर कोई नहीं मिला जो मरीज को संतावना देता। तब उन्होंने देवघर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन देव को फोन किया। जब निरंजन जी सदर अस्पताल पहुंचे और इस बाबत मुझे 5:07 में सूचना दिया और मेने देवघर के रंजन सिन्हा को मोबाइल नंबर 9431 3 67872 पर कॉल किया तो उन्होंने साफ-साफ कहा की इन सब चीजों से मुझे कोई लेना-देना नहीं है। आप या तो D. S. से बात करें अथवा खुद देख ले ,और बड़ी ही बेरुखी से मेरे फोन को काटने के बाद उसे नॉट रीचेबल कर दिया ।
आगे उन्होंने कहा कि यदि इस भीषण डेंगू महामारी के परिस्थिति में जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सिविल सर्जन का ऐसा असंवैधानिक और अव्यवहारिक वार्तालाप होगा तो निश्चित रूप से यह आने वाले दिनों में यहां के मरीजों के लिए अत्यंत दुखद स्थिति उत्पन्न करने वाला हो सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को निश्चित रूप से इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जनहित में उचित निर्णय लेना चाहिए ।