दुमका: पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश
जामा(दुमका): थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी 21 पूजा कमिटियों के सदस्यों के साथ शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
अंचलाधिकारी ने बारी बारी से सभी पूजा एवं मेला कमिटियों के सदस्यों से बात की एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीओ ने सभी कमिटी प्रतिनिधियों को अपने अपने कमिटी सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही मेला के दौरान सभी कमिटी सदस्यों को बैच उपलब्ध कराने का निर्देश कमिटी अध्यक्षों को दिया। सभी पूजा एवं मेला कमिटी के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि पंडाल में सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करें।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस एक्शन मोड में रहेगी। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर होगी।
मौके पर एसआई रविशंकर सिंह, प्रेम कुमार साह, गौतम दरवे, कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, इंद्रकांत यादव, उमा यादव, रामेश्वर प्रसाद राय, सुबास मंडल, अजय मंडल, महादेव टुडु सहित सभी मेला कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल यादव