देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में महालया के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में शुभ महालया के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्या डॉ रितु रानी के द्वारा मां भगवती पर माल्यार्पण कर किया गया।दुर्गा पूजा के इस पावन बेला पर मां भगवती की नवरूप नवदुर्गा के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी साथ ही आगामी त्योहारों के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं ।इस कार्यक्रम में मंच का संचालन रितेश चौधरी ने किया जबकि सांस्कृतिक कमेटी के इंचार्ज प्राध्यापिका दिव्या कुमारी के देख रेख में हुआ ।अपूर्वा, प्रियंका एवं अंतरा अपनी मधुर आवाज से सुंदर भजन की प्रस्तुति की। साथ ही रामराज ने चंडी पाठ कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। आदित्य ने भी मां भगवती के नव रूप के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर प्राध्यापक दुर्गा भौमिक, सुषमा सिन्हा ,डॉ ओम कुमार गुंजा कुमारी, मणिकांत रंजन, मौसुमी मुखर्जी ,कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, प्रमोद पांडे, रवि झा , कार्तिक झा, लाइब्रेरियन दिव्यद्यूति रॉयचौधरी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।