दुमका: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त श्री दोड्डे ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल 1 तथा 2 द्वारा जिले में किये जा रहे पेयजलापूर्ति सहित अन्य योजनाओं के संबंध जानकारी प्राप्त की एवं कई आवश्यक निदेश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रमंडल एक तथा प्रमंडल दो के जितने भी स्कीम बंद है उनकी सूची एवं प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें ताकि सभी बंद योजनाओं को जल्द से जल्द चालू किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव, टोला एवं पंचायत के लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो को भी निर्धारित समयावधि में पूरा करें।इस दौरान उन्होंने चापाकल मरम्मती के स्थिति की समीक्षा की एवं लक्ष्य निर्धारित कर जिले के सभी खराब चापाकल के मरम्मती कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan